What Is Printer ? Types Of Printers ? Output Device Printer ? प्रिंटर क्या होता है ? प्रिंटर के प्रकार ? आउटपुट डिवाइस प्रिंटर ?

Printer Device (प्रिंटर्स डिवाइस)



यह एक प्रकार का डिवाइस(Device) होता है। यह प्रिंटिंग(Printing) डिवाइस होता है। जो कि कम्प्युटर सिस्टम (Computer System) द्वारा दिए हुए इनपुट कमांड (Input Commands) को आऊटपुट (Output) के रूप में प्रिंंट करता है। प्रिंटर किसी भी टेक्स्ट(Text) , इमेज (Image) , डाक्युमेंट (Document) को कागज(Paper) या पेज(Page) पर प्रिंट(Print) करने का काम करता है। यह आउटपुट डिवाइस होता है जो कि डाक्यूमेंट्स को पेपर में प्रिंट करता है। सामान्य (Common) रूप से दो(two) प्रकार (type) के प्रिंटर्स(Printers) , इंकजेट(Inkjet) और लेज़र(Laser) प्रिंटर्स का उपयोग(Use)बहुत ज्यादा(Most) किया जाता है। इंकजेट प्रिंटर का उपयोग(Used) समान्यतः (Commonly) उपभोगताओं (Consumers) ,यूज़र्स(Users) के द्वारा किया जाता है, जबकि लेज़र प्रिंटर बिज़नेस(buisness) के लिए विशिष्ट विकल्प (Typical Choice) है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर(Dot Matrix Printers) जो तेजी से(Increasingly) दुर्लभ(Rare) हो गए हैं, अभी भी मूल पाठ मुद्रण(Basic Text Printing) के लिए उपयोग किये जाते हैं। जो डॉक्यूमेंट आउटपुट(Output) के रूप में प्रिन्टर के द्वारा(By)  प्रिंट(Printed) किया गया होता है, उसे हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहा जाता है। जबकि कुछ प्रिंटर काले और सफेद (Black & White) प्रिंट कर सकते हैं , ज्यादातर प्रिंटर आज के समय में कलर(रंगीन)(colors) प्रिंट कर सकते हैं। बहुत से प्रिंटर्स जो घर मे प्रयोग किये जाते हैं, वे उच्चतम स्तर (High Quality) के फ़ोटो (Photo) प्रिंट कर सकते हैं,क्योंकि आधुनिक(Modern) प्रिंटर्स में उच्च(High) DPI(डॉट्स पर इंच)(Dots Per Inch) की सेटिंग दी गयी होती है। जो कि डाक्यूमेंट्स को सहमति प्रदान (Allow) करता है, बहुत ठीक रेसॉल्शन (Resoultion) में प्रिंट करने के लिए।

                  डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए , इलेक्ट्रोनिक(Electronic) डेटा को कंप्यूटर से तक भेजा जाना चाहिए। "वर्ड प्रोसेसर "(Word Processor) और इमेज (Image) एडिटिंग (Editing) प्रोग्रामों जैसे कई सॉफ्टवेयर(Software) प्रोग्राम्स में "प्रिंट....." विकल्प फ़ाइल मेनू में विकल्प में शामिल हैं। जब हम प्रिंट आपशन(Option) सेलेक्ट(Select) करते हैं तब एक डायलॉग बाक्स(Dailogue Box) खुलता है। डायलॉग बाक्स में पेज की सेटिंग(Setting Of Page), पेपर में प्रिंट की सेटिंग(Paper Printed Setting),कलर और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट की सेटिंग(colour or Black-White Print Setting) आदि कि सेटिंग दी गई होती हैं। पेज आदि की सेटिंग के बाद प्रिव्यू आप्शन(Preview Option) पर क्लिक(Click) कर प्रिव्यू देखा जा सकता है कि किस प्रकार डाक्यूमेंट पेज पर प्रिंट होने के बाद दिखेंगे। प्रिव्यू देखने के बाद हम प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करेंगे और प्रिंट का कमांड मिलते ही प्रिंटर से प्रिंट आऊट(Print Out) हो जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

What Is Rom In Computer ? Types Of Rom ? क्या होता है रोम कंप्यूटर सिस्टम में ? रोम के प्रकार ?

What Is Computer Hardware ? क्या होता है कंप्यूटर हार्डवेयर ? Hardware | हार्डवेयर ।

What is Ram ? Random Access Memory , रैम क्या होता है ?