What Is C Programming Language ? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या होता है?
C Programming language, C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C Programming language :- C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज :- C language बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होता है। जिसमें , high level language में coding लिख कर प्रोग्राम किया जाता है। C language को 1972s में Denis Ritchie के द्वारा Develop किया गया था। C language (POPs) Procedural Oriented Programming language है। इसमें C++ language की तरह Object create करने की आवश्यकता नही होती है।C++ language , C language का extended version है। C language में programming करने के लिए प्रोग्राम Editor, Turbo C , आदि का प्रयोग किये जाता है। प्रोग्रामिंग करने के लिए पहले program की Coding लिखते हैं। Coding लिखने के बाद , program को compile किया जाता है। Compile करने के बाद यदि coding में error या bug नहीं मिलता है, तब प्रोग्राम को run कराया जाता है। और यदि प्रोग्राम की coding में error होता है , तब coding में सुधार करने पर ही program run किया जा सकता है। ...