What Is C Programming Language ? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या होता है?

C Programming language, C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज



C Programming language :-
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज :-

C language बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होता है।
जिसमें , high level language में coding लिख कर प्रोग्राम किया जाता है। C language  को 1972s
में Denis Ritchie के द्वारा Develop किया गया था। 
       C language (POPs) Procedural Oriented Programming language है। इसमें C++ language की तरह Object create  करने की आवश्यकता नही होती है।C++ language , C language का extended version  है।
       C language में programming  करने के लिए प्रोग्राम Editor, Turbo C , आदि का प्रयोग किये जाता है। प्रोग्रामिंग करने के लिए पहले program की Coding लिखते हैं। Coding लिखने के बाद , program को compile किया जाता है। Compile करने के बाद यदि coding में error या bug नहीं मिलता है, तब प्रोग्राम को run कराया जाता है। और यदि प्रोग्राम की coding में error होता है , तब coding में सुधार करने पर ही  program  run
किया जा सकता है।
         C language को Dennis Ritchie के द्वारा 
1970's  में At & T Bell Laboratory में Develop किया गया था।
       
-------------------------------------------------------------------
#C, #Language, #Program

Comments

Popular posts from this blog

What Is Rom In Computer ? Types Of Rom ? क्या होता है रोम कंप्यूटर सिस्टम में ? रोम के प्रकार ?

What Is Computer Hardware ? क्या होता है कंप्यूटर हार्डवेयर ? Hardware | हार्डवेयर ।

What is Ram ? Random Access Memory , रैम क्या होता है ?