What is Ram ? Random Access Memory , रैम क्या होता है ?

 Random access memory (रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी)) 

Ram(रैम) एक Random Access Memory होता है | Ram(Random Access Memory) Computer System(CPU) में लगा एक बहुत ही महत्वपूर्ण Part होता है | यह Computer के  सीपीयू(CPU) में मदरबोर्ड (MotherBoard)में लगाया जाता है । Ram एक chip की तरह होता है। Ram एक Temporary Memory होता है| Ram में Data Read और Write किया जा सकता है | Ram की सहायता से Main Memory Storage के Data को Randomly access कर सकता है। यह एक Computer (CPU) में लगा हुआ Hardware होता है |

RAM(Random Access Memory) Is The Volatile Memory
रैम(रैंडम  एक्सेस मेमोरी) वोलेटाइल मेमोरी है|    

          Ram एक प्रकार का Volatile Memory होता है | यह एक मेमोरी हार्डवेयर(Memory Hardware ) होता है , जो कि Data को High-Speed से Fetch व Store करता है| इसे Temproroy Memory रुप में उसे किया जाता है | 
                       Ram (Random Access Memory) रैम(रैंडम एक्सेस मेमोरी) में , एक Volatile memory में Data तब तक ही store रहता है | जब तक हमारा Computer System On (पावर स्विच चालू) होता है | Computer System Off/Shut Down ( पावर स्विच बंद ) होते ही Ram(Random Access Memory) में stored Information व Data तु्रन्त ही ऑटोमैटिक( Automatic) Delete हो जाता है | Catch memory और Ram (Random Access Memory) दोनों Volatile Memory का एक Example है | Computer System के  Shutdown होते ही , Ram (Random Access Memory) Memory से  डेटा(Data) और इनफार्मेशन(Information) Automatically Remove हो जाती है, इस गुण के कारण ही इसे Volatile( अस्थिर ) Memory कहतें हैं|

Type Of RAM(Random Access Memory)
रैम(रैंडम  एक्सेस मेमोरी ) के प्रकार

       Ram (Random Access Memory) रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) आधुनिक Ram(रैम) के दो व्यापक रूप से इस्तेमाल किए गए रूप हैं- Static Ram (SRAM) स्टेटिक रैम और Dynamic Ram (DRAM) डायनेमिक रैम | SRAM में, 6-Transistor memory Cell (छह ट्रांजिस्टर मेमोरी सेल) की स्थिति का उपयोग(Use) करके थोड़ा (Data) डेटा (Store) संग्रहीत किया जाता है । Usually (अधिकतर,आमतौर  पर ) छह- MOSFETs ( (Metal-Oxide -Semicondctor field -Effect transistor)मेटल-ऑक्साइड-सेमीकंडक्टर फील्ड-इफ़ेक्ट ट्रांजिस्टर) का उपयोग किया जाता है।

(1) SRAM(Static Ram) :- स्टेटिक रैंडम एक्सेस
मेमोरी Static Random Access Memory (SRAM) एक प्रकार का रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है ।
यह रैम (RAM) प्रत्येक बिट (Bit) को स्टोर (Store) करने के लिए लैचिंग सर्किटरी (Latching Circuitry) (फ्लिप-फ्लॉप (Flip-Flop)) का उपयोग (Use) करती है। स्टैटिक रैम Static Ram (SRAM) एक Volatile(अस्थिर) Memory होता है । इस रैम में डेटा हट (रिमूव(Remove)) हो जाता है। जब Computer System स्विच(Power) ऑफ (Off) कर दिया जाता है । SRAM रैम Computer System के Mother board में लगा होता है, यह कंप्यूटर(Computer)मदरबोर्ड(Motherboard) में लगाया (in-built) किया हुआ होता है।

(2) DRAM(Dynamic Ram) :- 

Comments

Popular posts from this blog

What Is Rom In Computer ? Types Of Rom ? क्या होता है रोम कंप्यूटर सिस्टम में ? रोम के प्रकार ?

What Is Computer Hardware ? क्या होता है कंप्यूटर हार्डवेयर ? Hardware | हार्डवेयर ।