Posts

Showing posts with the label Computer Device (कंप्यूटर मशीन)

What Is Printer ? Types Of Printers ? Output Device Printer ? प्रिंटर क्या होता है ? प्रिंटर के प्रकार ? आउटपुट डिवाइस प्रिंटर ?

Image
Printer Device (प्रिंटर्स डिवाइस) यह एक प्रकार का डिवाइस(Device) होता है। यह प्रिंटिंग(Printing)  डिवाइस होता है। जो कि कम्प्युटर सिस्टम (Computer System) द्वारा दिए हुए इनपुट कमांड (Input Commands) को आऊटपुट (Output) के रूप में प्रिंंट करता है। प्रिंटर किसी भी टेक्स्ट(Text) , इमेज (Image) , डाक्युमेंट (Document) को कागज(Paper) या पेज(Page) पर प्रिंट(Print) करने का काम करता है। यह आउटपुट डिवाइस होता है जो कि डाक्यूमेंट्स को पेपर में प्रिंट करता है। सामान्य (Common) रूप से दो(two) प्रकार (type) के प्रिंटर्स(Printers) , इंकजेट(Inkjet) और लेज़र(Laser) प्रिंटर्स का उपयोग(Use)बहुत ज्यादा(Most) किया जाता है। इंकजेट प्रिंटर का उपयोग(Used) समान्यतः (Commonly) उपभोगताओं (Consumers) ,यूज़र्स(Users) के द्वारा किया जाता है, जबकि लेज़र प्रिंटर बिज़नेस(buisness) के लिए विशिष्ट विकल्प (Typical Choice) है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर(Dot Matrix Printers) जो तेजी से(Increasingly) दुर्लभ(Rare) हो गए हैं, अभी भी मूल पाठ मुद्रण(Basic Text Printing) के लिए उपयोग किये जाते हैं। जो डॉक्यूमेंट आउटपुट(Ou...