What Is Rom In Computer ? Types Of Rom ? क्या होता है रोम कंप्यूटर सिस्टम में ? रोम के प्रकार ?

Rom(Read-only-memory) रोम(रीड ओनली मेमोरी )


Rom(रोम) एक Read Only Memory होता है Rom में मेमोरी को केवल पढ़ा (रीड(Read) ) किया जा सकता है , लिखा (राइट(Write) ) नहीं किया जा सकता है। Rom(Read Only Memory) Computer System (CPU) में लगा एक बहुत महत्वपूर्ण part होता है | यह Computer के CPU में (in-built) मदरबोर्ड(Motherboard) में लगाया गया होता है | 

Comments

Popular posts from this blog

What Is Computer Hardware ? क्या होता है कंप्यूटर हार्डवेयर ? Hardware | हार्डवेयर ।

What is Ram ? Random Access Memory , रैम क्या होता है ?