Posts

Showing posts from December, 2020

What Is Computer Hardware ? क्या होता है कंप्यूटर हार्डवेयर ? Hardware | हार्डवेयर ।

Image
 Computer Hardware कंप्यूटर सिस्टम (Computer System)   :- कंप्यूटर सिस्टम (Computer System) एक तरह का मशीन(यंत्र) (Machine) होता है। कम्प्यूटर सिस्टम को संगणक कहा जाता है। कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण व उपयोगी मशीन होता है। आइये जानते हैं कंप्यूटर के हार्डवेयर के बारे में। कंप्यूटर हार्डवेयर(Computer Hardware) :-  कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) कंप्यूटर में अस्सेम्बल (Assemble) किया गया पार्ट्स(parts) होता है। कंप्यूटर हार्डवेयर भौतिक(Physical) और  मूर्त(Tangible) कॉम्पोनेन्टस् (घटकों)(Components) का प्रतिनिधित्व(रिप्रेजेंट(Represent)) करता है।  कंप्यूटर हार्डवेयर को हम देख(See) व छू (Touch) सकते हैं।हार्डवेयर (Hardware) कंप्यूटर का महत्वपूर्ण व आवश्यक व जरूरी (Necessary) भाग(Parts)  होता है। कंप्यूटर हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का  निर्माण नही किया जा सकता है। हार्डवेयर कंप्यूटर सिस्टम के हार्ट (heart) के समान होता है। कंप्यूटर हार्डवेयर के उदाहरण (Example) निम्नलिखत (following) हैं :- ●  इनपुट डिवाइस(Input Device)   :- की-बोर्ड(Keyboard...